छत्तीसगढ़

मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम के जरिये निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया हेतु आज 4 वार्डों में ईव्हीएम का प्रदर्शन कर नागरिकों को दी गई जानकारी

दुर्ग, 03 फरवरी 2025/sns/- नगर पालिक निगम चुनाव में इस बार ईव्हीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। ईव्हीएम को लेकर मतदाताओं के मन में तमाम जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में प्रतिदिन मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा 4 वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुँचकर ईव्हीएम का प्रदर्शन कर नागरिकों को जानकारी दी जा रही है। मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा आज नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का प्रत्याशियों के समक्ष प्रदर्शन (डेमोस्ट्रेशन) किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रदर्शन के दौरान मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम के विभिन्न हिस्सों और उनके कार्यों का विस्तार से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि कैसे मशीन से चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाया जाता है। मास्टर ट्रेनर ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। साथ ही, उन्होंने मतदान के दौरान हर मतदाता की गोपनीयता और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। ईव्हीएम के प्रदर्शन के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर ने डिजिटल तकनीकी के माध्यम से चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के महत्व को भी बताया ताकि वे अधिक आत्मविश्वास के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकें।
इसी क्रम में 4 फरवरी 2025 मंगलवार को सुबह 10 से 5 बजे तक मतदान केंद्रों व चौक-चौराहों पर जानकारी व प्रदर्शन के तहत वार्ड-17 औद्योगिक नगर, वार्ड 12 मोहन नगर, वार्ड 35 रामदेव मंदिर, वार्ड 41 केलाबाड़ी व वार्ड 53 पोटिया कला उत्तर इसके अलावा 5 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वार्ड-18 औद्योगिक नगर, वार्ड 10 शंकर नगर, वार्ड 36 गंजपारा, वार्ड 42 कसारीडीह व वार्ड 54 पोटिया कला में ईव्हीएम प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार 6 फरवरी 2025 को वार्ड 22 स्टेशन पारा, वार्ड 11 शंकर नगर, वार्ड 33 चंडी मंदिर, वार्ड 43 कसारीडीह एवं वार्ड 55 पुलगांव में भी ईव्हीएम प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *