बीजापुर फरवरी 2025/sns/सर्व साधारण को सूचित किया जाता है 12 जनवरी 2025 को प्रातः 07ः30 बजे करीब थाना मद्देड़ अंतर्गत बंदेपारा के मध्य जंगल पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान 03 नग अज्ञात पुरूष एवं 02 नग महिला माओवादी का शव जिनके पास से भरमार बंदूक, जिन्दा कारतूस, 12 बोर का 14 नग जिन्दा कारतूस सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई। इस संबंध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की जानकारी हो तो 14 फरवरी 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।