शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों का दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित
प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक पहलुओं की दी जा रही जानकारीअम्बिकापुर जनवरी 2025/sans/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के सुव्यवस्थित संचालन हेतु मतदान दल से संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया।
नगरीय निकाय निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में मतदान दल को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग करने के बारे में बताया गया। इस बार के निर्वाचन प्रक्रिया में एक ही ईव्हीएम से महापौर के साथ-साथ पार्षद हेतु मतदान किया जाना है, को रेखांकित किया गया। प्रशिक्षण में मॉकपोल, सीलिंग प्रक्रिया, परिनियत लिफाफा, अपरिनियत लिफाफा, टेण्डर वोट, मतदान अभिकर्ताओं के मतदान केंद्र में उपस्थिति आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा श्री विनय कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि 05 फरवरी को सभी विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र में मतदान दल से संबंधित मतदान अधिकारी क्रमांक 04 (महिला मतदान अधिकारी) को प्रातः 11ः00 बजे से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित होना है। अम्बिकापुर विकासखण्ड से संबंधित प्रषिक्षण जनपद पंचायत सभागार अम्बिकापुर के स्थान पर शासकीय पॉलिटेक्निक अम्बिकापुर में आयोजित है