रायपुर फरवरी 2025/sns// बसंत पंचमी के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती में आयोजित 65वें सरस्वती जयंती में देर रात तक कविता की सुर सरिता बहती रही। इस आयोजन में ओज, वीर, श्रृंगार सहित अन्य रसों के कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवि सम्मेलन में प्रदेश के ख्याति प्राप्त कवियों ने मां वाग्देवी की आराधना करते हुए बसंत का स्वागत किया। कार्यक्रम में हर पंक्ति पर वाहवाही गूंजती रही, जिससे आयोजन यादगार बन गया। बसंत की महक के साथ अब पूरे शहर में बसंत पंचमी के आयोजनों का सिलसिला शुरू हो चुका है। यह कवि सम्मेलन भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी थी, जिसमें काव्य प्रेमियों ने हृदय खोलकर कविता की इस सुरसरिता का आनंद लिया।
कवि सम्मेलन में कवि श्री रामेश्वर शर्मा, कवि श्री मन्नू लाल यदु, कवि श्री यशवंत यश, कवयित्री श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल, कवि श्री मिनेश साहू, कवि श्री रिक्की बिंदास, कवि श्री राजू छत्तीसगढ़िया ने काव्य पाठ कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा तथा श्री इंद्रदेव यदु, श्री ऋषि पटवारी, श्री उत्तम देवहरे और बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे