अम्बिकापुर, 04 जनवरी 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के विभिन्न वार्डों में लगातार ईवीएम प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 19 से 24 तक के मतदाताओं को ईवीएम से मतदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रदर्शनी के दौरान मतदाताओं को बताया गया कि इस बार पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, आपका मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
आगामी तिथियों में इन वार्डों में लगेगी ईवीएम प्रदर्शनी-
05 फरवरी को वार्ड क्रमांक 25 से 30, दिनांक 06 फरवरी को वार्ड क्रमांक 31 से 36, दिनांक 07 फरवरी को वार्ड क्रमांक 37 से 42 तथा दिनांक 08 फरवरी को वार्ड क्रमांक 43 से 48 में ईवीएम प्रदर्शनी लगाई जाएगी।