सुकमा, 04 फरवरी 2025/sns/- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिला पंचायत के लिए संवीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनकी विधिवत संवीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की गहन जांच की गई। संवीक्षा प्रक्रिया में रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डॉ संध्या रानी कुर्रे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 06 फरवरी 2025 को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके पश्चात, उसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी तथा चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन में जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में रंगोली के माध्यम से मताधिकार के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे अधिकाधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो सकें।