छत्तीसगढ़

एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त, पांच पर अर्थदंड

जल जीवन मिशन में कोताही बरतने का मामला

कोरिया कलेक्टर ने की कार्रवाई

रायपुर, 05 फरवरी 2025/ जल जीवन मिशन के काम में कोताही बरतने के मामले में कोरिया कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए छह ठेकेदारों पर कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2025 को हुई समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों में कोताही बरतने का मामला सामने आने पर कलेक्टर कोरिया द्वारा छह ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

निर्धारित 10 दिनों की समय-सीमा में संतोषजनक प्रगति न होने के कारण प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए एक ठेकेदार का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। वहीं, अन्य पांच ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 2 के तहत कार्यों में समयानुपातिक प्रगति न देने के कारण आर्थिक दंड लगाया गया है। इन ठेकेदारों की अगली देय राशि में से 6 प्रतिशत राशि रोकने और उनके देयकों से क्रमशः एक लाख 36 हजार, 87 हजार रूपए, 26 हजार रूपए, 49 हजार एवं 80 हजार रुपये की कटौती के आदेश दिए गए हैं। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, कोरिया को निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी दोषी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *