छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 : निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन कतर्व्य मतपत्र के माध्यम से करेंगे मतदान

मतदान कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी

कवर्धा, फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत् निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन कतर्व्य मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्र रक्षित केन्द्र, नया पुलिस लाइन, कवर्धा में मतदान कराए जाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई हैं। अधिकारी और कर्मचारी 07 फरवरी 2025 को मतदान कार्य में सहयोग करेंगे। निर्वाचन कार्य सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक संपन्न होगा।
जारी आदेश अनुसार प्रभारी अधिकारी आरती साहू, उप अभियंता, जल संसाधन विभाग, कबीरधाम (संपर्कः 9575142414), पीठासीन अधिकारी सुश्री मुदिता गुप्ता, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कवर्धा, मतदान अधिकारी क्र. 1 श्रीमती मनीषा चन्द्रवंशी, सुपरवाईजर, महिला बाल विकास, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री देवेन्द्र परते, सहायक ग्रेड-3, आदिवासी विकास विभाग, कबीरधाम (संपर्कः 8770552853) की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी 06 फरवरी 2025 को सायं 4 बजे जिला कार्यालय कबीरधाम के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *