अम्बिकापुर, 06 फरवरी 2025/sns/- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 फरवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने तथा 4 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण किए जाने के पश्चात गुरुवार 6 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। वहीं प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का भी आबंटन कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि तक जिला पंचायत के सदस्य हेतु 14 पदों के लिए 99 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, संवीक्षा के पश्चात सभी 99 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। जिसमें से कुल 10 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद अब कुल 89 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।