सुकमा, 06 फरवरी, 2025/sns/- छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग रायपुर द्वारा 09 फरवरी 2025 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा जिले में परीक्षा की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 10 से 12 बजे एवं अपरान्ह 3 से 5 बजे तक सम्पन्न होगी जिसके लिए जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रारंभिक परीक्षा में सुकमा जिले में कुल 584 परीक्षार्थी शमिल होंगें।इस बार कुल 3 परीक्षा केंद्र
जिले में कुल 3 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं जो सभी जिला मुख्यालय सुकमा में स्थित हैं। परीक्षा केन्द्रों में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कुम्हाररास, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल महादेव वार्ड-09 और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुरतोंडा को बनाया गया है। पीएससी परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित कुमार ध्रुव को नोडल अधिकारी और श्रम निरीक्षक श्री सतानंद नाग को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पीएससी परीक्षा में होगी निगरानी
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में निगरानी रखने हेतु उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।