सुकमा, 06 फरवरी 2024/sns/- सुकमा जिले का प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटक स्थल रामाराम में मेला और जिला मुख्यालय सुकमा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष रामाराम मेला 11 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। वहीं सुकमा मेला 12 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।
मेले के गरिमामयी आयोजन और समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में गुरूवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ध्रुव ने मेला के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा। उन्होंने बिजली, पानी, चिकित्सा, पार्किंग, अस्थाई शौचालय, साफ सफाई, सुरक्षा, नियंत्रण कक्ष सहित सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल, एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।