सुकमा, 06 फरवरी, 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग संबंधित आरओ तथा अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाना है।जिसके पश्चात सभी ईवीएम संबंधित आरओ मुख्यालय के स्ट्रॉग रूम में मतदान केन्द्रवार रखा जाएगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमीशनिंग दिनांक 07 फरवरी शुक्रवार को समय प्रातः 10ः00 बजे तहसील परिसर सुकमा के ईव्हीएम गोदाम में किया जाएगा। सभी संबंधित अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं को नियत तिथि एवं समय में उपस्थित होने की जानकारी दी गई है तथा ईव्हीएम आरओ मुख्यालय परिवहन करने हेतु जीपीएस युक्त वाहन आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सहित उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।