बीजापुर, 06 फरवरी 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन के अभ्यर्थियों की बैठक लेते हुए आदर्श आचरण संहिता का पालन करने, चुनाव प्रचार एवं अन्य निर्वाचन की गतिविधियों के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन दिए। वहीं सुरक्षा संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की बात कही सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कतें होने पर तत्काल संज्ञान में लाने को कहा।
इस दौरान एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल भी उपस्थित थे।