छत्तीसगढ़

प्री बोर्ड में औसत प्रदर्शन वाले छात्रों के लिए लगेगी रिमेडियल क्लास

कलेक्टर ने क़ी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के प्रयासों क़ी समीक्षा

बलौदाबाजार, फ़रवरी 2025/sns/ कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए किये जा रहे प्रयास क़ी विस्तृत समीक्षा क़ी। उन्होंने प्री बोर्ड एक्जाम में औसत प्रदर्शन या फेल होने वाले छात्रों के लिए रिमेडियल क्लास लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही 10 वीं एवं 12 बोर्ड परीक्षा में परिणाम बेहतर हो इसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियो क़ो उपयुक्त रणनीति बनाने के भी निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा में 10 कक्षा के परिणाम संतोषजनक नहीं है, इसमें सुधार क़ी नितांत आवश्यकता है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक के स्कूलों क़ी स्थिति क़ी समीक्षा करें और जिन स्कूलों के विद्यार्थी असफल हुए हैं उन स्कूलों का दौरा करें और कारण क़ी जानकारी लें। इसके साथ ही बीआरसी व सीआरसी क़ी बैठक लेकर रिमेडियल क्लास हेतु कार्यक्रम तैयार करें। जिन विषयो पर बच्चे असफल हुए हैं उन विषयों के पूर्व वर्षो के प्रश्न पत्र हल करने अभ्यास कराएं।इसके साथ ही पालक -शिक्षक़ बैठक का आयोजन करें जिसमें प्री बोर्ड में बच्चों के प्रदर्शन क़ी जानकारी देते हुए स्थिति में सुधार लाने बच्चों क़ो पढ़ाई में ध्यान देने प्रोत्साहित करने चर्चा करें। उन्होने कहा कि इस बार 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने सभी प्रयास करें।
बताया गया कि बोर्ड परीक्षा क़ी तैयरी के लिए विद्यार्थियों के लिए प्रश्न बैंक तैयार कर वितरण कराया गया है तथा उसका अभ्यास भी कराया जा रहा है। छात्रों क़ी शांकाओं का समाधान किया जा रहा है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,डिप्टी कलेक्टर अतुल शेट्टे, डीईओ हिमांशु भारतीय सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *