छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025

कलेक्टर ने ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य का किया निरीक्षण

प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य सम्पन्न कराने दिये निर्देश

बलौदाबाजार, फ़रवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने शुक्रवार क़ो पंडित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्ममानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार में नगरीय निकाय चुनाव के लिए ईव्हीएम के कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कमीशनिंग कार्य आयोग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार तथा ईसीआईएल के इंज़ीनियरों के तकनीकी मार्गदर्शन में सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने जिले के 8 नगरीय निकायों के लिए अलग -अलग कक्षो में चल रहे कमीशनिंग कार्य क़ा अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने ईव्हीएम क़ी कमीशनिंग पश्चात सम्बंधित नगरीय निकाय में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिफ्ट कराने के निर्देश दिये। नगर पालिका परिषद भाटापारा में 31 वार्डो के लिए मतदान हेतु ईंव्हीएम क़ी कमीशनिंग के लिए 10 टेबल लगाए गये थे। इसीप्रकार नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 21 वार्डो के लिए 5 टेबल, नगर पालिका परिषद सिमगा, नगर पंचायत लवन,नगर पंचायत पलारी,नगर पंचायत रोहांसी,नगर पंचायत टुंडरा,नगर पंचायत कसडोल के 15-15 वार्डो हेतु 3 -3 टेबल लगाए गये थे। ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य के लिए कुल 165 अधिकारी -कर्मचारी क़ी ड्यूटी लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *