कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिले में 09 परीक्षा केन्द्र, 3 हजार 384 प्रतिभागी होंगें शामिल
कवर्धा, फरवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 09 फरवरी 2025 को दो पाली में आयोजित होगा। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 03 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। जिले में 09 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। इनमें 3 हजार 384 प्रतिभागी शामिल होंगें। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यायल के सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और उम्मीदवारों के लिए सभी सुविधाओं का समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्री आरबी देवांगन ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा कहा कि सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं उचित तरीके से हों। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश और बाहर निकलने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश होंगे, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया जाएगा, ताकि परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बना रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, व्यवस्थाएं और परीक्षा की निगरानी से जुड़ी हर छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखा गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहें और सभी प्रतिभागियों को बिना किसी रुकावट के परीक्षा देने का अवसर मिले।
डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्री आरबी देवांगन ने बताया कि जिले में 9 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें पीजी कॉलेज कवर्धा, स्वामी करपात्री जी शासकीय हाई स्कूल कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक, कन्या महाविद्यालय कवर्धा, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल लोहारा रोड़ कवर्धा, अभ्युदय स्कूल सरोदा केनाल रोड़ कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा, अशोका पब्लिक स्कूल छिरहा, रायपुर रोड़ कवर्धा और शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बस स्टैड के पास को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।