बलौदाबाजार, फ़रवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा के सबंध में आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये हैं। अभ्यर्थियों क़ो प्रवेश पत्र तथा फोटो पहचान पत्र क़ी मूल प्रति साथ लाना होगा। मूल प्रति के बिना किसी भी अभ्यर्थी क़ो परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पहचान पत्र में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, जॉब कार्ड फोटो सहित, सेवा पहचान पत्र,( केंद्र सरकार, सार्वजानिक उपक्रम, स्थानीय निकाय, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों क़ो जारी )पासबुक एवं किसान पासबुक, छात्र पहचान पत्र, बीपीएल परिवार क़ो जारी राशन कार्ड, सम्पति के दस्तावेज, एस सी, एस टी, ओ बी सी प्रमाण पत्र फोटो सहित , भूतपूर्व सैनिको क़ी पेंशन किताब, भूतपूर्व सैनिकों क़ी विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश, विधवा पेंशन आदेश, शारीरिक दिव्यांग प्रमाण पत्र फोटो सहित शामिल हैं। जिन अभ्यर्थियों के नाम या सरनेम तथा फोटो पहचान पत्र किसी भी प्रकार का अंतर हैं वें अपने नाम परिवर्तन सम्बन्धी शपथ पत्र क़ी मूल प्रति प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा हाल में परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व उपस्थित हों. यदि अभ्यर्थी निर्धारित समय के 15 मिनट पश्चात परीक्षा केंद्र में उपस्थित होते हैं तो उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा क़क्ष में निर्धारित अनुक्रमांक पर ही बैठें एवं उपस्थिति पत्रक और ओ एम आर उत्तर पुस्तिका पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें। ओ एम आर उत्तर पुस्तिका पर समस्त प्रविष्टियां नींले, काले बाल पॉइंट पेन से करनी है।
परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बनाए गये हैं जिसमें 3595 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संपन्न होगी।