छत्तीसगढ़

शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल

शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल

भाजपा महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों की जीत का जनता से मांगेंगे आशीर्वाद

रायपुर। भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 8 फरवरी शनिवार को दोपहर 3 बजे से जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे एवं सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है और उसी के चलते आज जनता का भरोसा भाजपा के साथ है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में आज हर तरफ खुशहाली की लहर चल रही है। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य के साथ ही एकमुश्त अंतर की राशि दी जा रही है। आयुष्मान भारत योजना, जो कि केंद्र सरकार की एक बहुत बड़ी योजना है, का भी लाभ देशभर की जनता को मिल रहा है। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, सहित सैकड़ों योजनाएँ केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार चला रही है जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ रायपुर जिले के भनपुरी मंडल के भानपुरी चौक से दोपहर 3 बजे करेंगे। भनपुरी में श्रीमती अंबिका साहू पार्षद प्रत्याशी अजंता स्वीट्स के पास जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेगी। इस तरह नंदकिशोर साहू द्वारा पाटीदार भवन, गज्जू साहू द्वारा खमतराई बाजार चौक, खगपति सोनी होटल पैराडाइज, के सत्या बाबू गुढ़ियारी में दुर्गा मंदिर चौक श्रीनगर, श्रीमती प्रमिला साहू पेट्रोल पंप श्रीनगर, राजेश देवांगन गुढ़ियारी पड़ाव, श्रीमती रामहीन कुर्रे शुक्रवारी बाजार, सोहन साहू पहाड़ी चौक, प्रीतम ठाकुर पेट्रोल पंप, भोला साहू तेलघानी नाका, आनंद अग्रवाल अग्रसेन चौक, दीपक जायसवाल आमापारा चौक, श्रीमती सुमन पांडे सारथी चौक, श्रीमती सरिता दुबे लाखेनगर चौक में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेंगी।

श्रीमती मंजू यादव पुरानी बस्ती थाना के पास शाम 4:42 में जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेगी। इसके साथ ही अजय साहू कंकालीपारा तालाब, मुरली शर्मा सत्ती बाजार, श्रीमती प्रीति फरताड़े सिटी कोतवाली चौक, श्रीमती संजना हियाल आकाशवाणी चौक/काली माता मंदिर, अमर गिदवानी नेताजी चौक कटोरा तालाब, संतोष साहू तेलीबांधा कपूर होटल बड़ पेड़, महेश ध्रुव श्याम नगर गुरुद्वारा, प्रदीप वर्मा मौली माता द्वार तेलीबांधा, राजेश गुप्ता भारत माता चौक शंकर नगर, रोहित साहू अशोका टावर चौक, श्रीमती साधना साहू लोधी पारा चौक, कैलाश बेहरा मंडी गेट, ज्ञानचंद चौधरी पंडरी कपड़ा मार्केट, श्रीमती कृतिका जैन देवेंद्र नगर थाना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पारस नगर विद्यार्थी परिषद में शाम 5:55 में मुख्यमंत्री जी के जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही महेंद्र खोडियार सरदार पटेल टिंबर मार्केट, पाटीदार समाज पाटीदार भवन, सूर्यकांत राठौर पीली बिल्डिंग, ऑटो यूनियन द्वारा स्टेशन चौक में शाम 6:30 बजे, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा स्टेशन गुरुद्वारा शाम 6:35 बजे, सुभाष अग्रवाल गुरु नानक चौक 6:45 बजे, अवतार बगल एमजी रोड होते हुए शाम 6:50 बजे श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा शारदा चौक शाम 6:55 बजे समापन शाम 7:00 बजे रायपुर के जयस्तंभ चौक में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *