शहर में बनाए गए तीन आदर्श मतदान केंद्र
रायगढ़ फरवरी 2025/sns/ नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं। मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने रायगढ़ पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह द्वारा आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा सतीगुड़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वैवाहिक मंडप मड़वा की थीम पर बनाई गई चुनई मड़वा आदर्श मतदान केंद्र की प्रशंसा की।
शहर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सतीगुड़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी स्कूल को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वैवाहिक मंडप मड़वा की थीम पर बनाई गई है और इसे चुनई मड़वा का नाम दिया गया है। यहां पर टेंट में पर्रा लगाने के साथ लटकन वाले टेंट लगाए गए हैं, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी तरह बाल विद्या मंदिर को आदिवासी परंपरा के अनुरूप थीम दिया गया है। यहां पैरा, झाडू आदि से गेट बनाए गए हैं एवं जैसे आदिवासी परंपरा में पंडाल लगाए जाते हैं, वैसे ही पंडाल लगाकर आदिवासी परंपरा को दर्शाया गया है। इसी तरह जगदेव पाठशाला को भी सामान्य आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा को दर्शाया गया है। इस तरह तीनों आदर्श मतदान केंद्रों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा मान्यताएं पर आधारित की गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह द्वारा आज इंदिरा गांधी स्कूल आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। यहां छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वैवाहिक मंडप मड़वा को देखकर उन्होंने इसकी खूब प्रशंसा की और जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के कार्यों की सराहना की।