सड़क मार्ग से रवाना हुए मतदान दल
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
11 फरवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे यह होगा मतदान
जिले के 31 मतदान केंद्रों पर 17,511 मतदाता करेंगे मतदान, महिला मतदाता पुरुषों से अधिक
नगरीय निकाय निर्वाचन में 03 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गएसुकमा फरवरी 2025/sns/ सुकमा जिले के नगर पालिका परिषद सुकमा और नगर पंचायत दोरनापाल में 11 फरवरी 2025 को चुनाव संपन्न होने जा रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को कलेक्टर के निर्देशन में मतदान दलों को आवश्यक चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। जिला और पुलिस प्रशासन दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चौकन्ना हैं और जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान सामग्री का वितरण आईटीआई सुकमा से किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मतदान दलों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के समय धैर्य और संयम बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही मतदान करने आने वाले मतदाताओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही, सभी मतदान कर्मियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ काम करें।
मतदान केंद्रों और मतदाताओं का विवरण
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले के नगर पालिका परिषद सुकमा व नगर पंचायत दोरनापाल के लिए कुल 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सुकमा नगर पालिका के 16 मतदान केंद्र और 15 मतदान केंद्र नगर पंचायत दोरनापाल शामिल है।
नगर पालिक परिषद सुकमा एवं नगर पंचायत दोरनापाल में कुल 17511 मतदाता शामिल है। जिसमें 8502 पुरुष मतदाता और 9009 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पालिक परिषद सुकमा के लिए 13518 मतदाता जिसमें 6892 महिला मतदाता और 6626 पुरुष मतदाता शामिल हैं। नगर पंचायत दोरनापाल में 3993 मतदाता, जिसमें 2117 महिला मतदाता और 1876 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु नगरीय निकाय सुकमा में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। नगर पालिका परिषद सुकमा में जो जनपद प्राथमिक शाला कक्ष के 01, शांति नगर वार्ड क्रमांक 10 और माध्यमिक शाला शबरी नगर कक्षर्क 01 शबरी नगर वार्ड क्रमांक 12 आदर्श मतदान केंद्र, नगर पंचायत दोरनापाल में पं दीनदयाल नगर वार्ड क्रमांक 6 में संयुक्त माध्यमिक शाला द्रोण पाल कक्ष क्रमांक स्थापित किया गया है। मतदान के दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।