नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं में दिखा उत्साह, मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बिलासपुर, फरवरी 2025/sns/जिले में आज संपन्न हुये नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। जिले के सभी सात नगरीय निकायों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पेयजल, व्हील चेयर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।
मतदान करने आए मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। रतनपुर के मतदान केंद्र खईय्या पारा के प्राथमिक स्कूल में केन्द्र क्रमांक 26 में मतदान करने पहुंचे श्रीमती यासमीन खान और उनके पति जमील खान ने कहा कि हमने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया है और सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। रतनपुर के पुराना बस स्टैण्ड हाई स्कूल के केन्द्र क्रमांक 260 में अपना मतदान करने पहुंचे दृष्टिबाधित दिव्यांग युवा मतदाता निलेश सूर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने पहली बार मतदान किया है, जिसमेे उनके सहयोग के लिए सहायक भी मौजूद था। इस सुविधा से वे सरलता से मतदान कर सके। रतनपुर के मतदान केन्द्र शहीद नूतन सोनी उच्चतर माध्यमिक स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 में मतदान देने पहुंची 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामकुमारी बाई और दिव्यांग भागमती बाई ने कहा कि वे अपने वोट का इस्तेमाल कर काफी खुश हैं। रतनपुर के ओछिनापारा और नवापारा के मतदान केन्द्रों में भी बड़ी संख्या में लोग अपना मतदान करने पहुंचे।