सारंगढ़ बिलाईगढ़, फरवरी 2025/sns/जिले के नगर पंचायत बरमकेला में मंगलवार को लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग अपने सहभागिता निभाई, जिससे सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान करने के समय तय था। सुबह 8 बजे से खूब महिला पुरुषों युवा बुजुर्ग की भीड़ दिखाई दिया। इसमें बरमकेला नगर पंचायत मे 5037 मतदाता थे जिसमें 8 बजे से 5 बजे तक कुल 2038 महिला एवं 2300 पुरुष, कुल 4338 मतदाताओं ने अपने मत दिया, शाम 5 बजे तक नगर पंचायत बरमकेला में 86.12% मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ, जिससे इस बरमकेला में कहीं से भी किसी भी प्रकार की विवादास्पद की स्थिति निर्मित नहीं हुई और कोई शिकायत नहीं हुआ।शनि राम पैंकरा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बरमकेला नगर के मतदान केंद्रो का अवलोकन किया। साथ ही मतदाताओं को भी पूछ कर उनका उत्साह वर्धन किया। मतदान केंद्र में लगे ड्यूटी कर्मचारियों शांतिपूर्ण से मतदान कराने की सलाह दी और उनका उत्साह वर्धन किया। मतदान लाइन में खड़े मतदाताओं का भी हाल-चाल पूछ कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रखर चंद्राकर एसडीएम ने भी बरमकेला एवं सरिया मतदान केन्द्र में मतदान दल के कार्यों का जायजा लिया एवं मतदाताओं से चर्चा कर सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर बरमकेला शनि राम पैंकरा रिटर्निंग ऑफिसर, अनिल कुमार सोनवानी सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी
रायपुर, 11 सितम्बर 2024/sns/- छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह की उपस्थिति में आज यहां नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन दिसम्बर 2024-जनवरी 2025 सम्पन्न कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने के संबंध में राज्य के सभी जिलों से आये उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण […]
त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में 66 प्रतिशत हुआ मतदान
जगदलपुर, 27 जून 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज अधिनियम के तहत उप निर्वाचन 2023 के तहत जिले में 04 सरपंच पद और 15 पंच के रिक्त पदों के लिए मतदान किया गया। दोपहर 03 बजे तक हुए मतदान में 66.11 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम पंचायत के बुरूंदवाड़ […]
लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदान दलों को किया गया मतदान सामग्री वितरण, मतदान 7 नवम्बर को, मतदान का समय सुबह 08 से 05 बजे तक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता, पुलिस प्रेक्षक श्री राजेश खुराना, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने मतदान वितरण कार्यों और व्यवस्था का जायजा लिया कवर्धा, 06 नवम्बर 2023। लोकतंत्र के महापर्व में छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण में 07 नवम्बर को होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी […]