छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय चुनाव में 100 वर्ष की कलावती और 104 वर्ष की सकीना ने किया मतदान

रायपु फ़रवरी 2025/sns/आज नगरीय निकाय चुनाव में मतदान  हेतु बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर की 100 वर्षीय मतदाता  कलावती देवी  एवं  104 वर्षीय सकीना बेगम  ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपना मत दिया। बिश्रामपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 12 में मत देने पहुंचीं इन दोनों महिलाओं के चेहरे पर उत्साह एवं खुशी नजर आई। अपने परिजनों के साथ पहुंची  दोनों मतदाताओं ने वोट डालकर मतदान के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *