छत्तीसगढ़

नगरीय निकायों मे शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदानमतदान करने आमजनों में दिख रहा उत्साह


सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुँच रहे लोग
18 वर्षीय प्रियांशी रघुवंशी ने पहली बार किया मतदान
82 वर्षीय श्री मनमोहन जैन ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर आमजनो से मतदान करने का किया आग्रह
कोरबा फरवरी 2025/sns/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज जिले के सभी नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है। आज सुबह से ही सभी नगरीय निकायो में मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुँच रहे है।
कोरबा शहर के ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में कोसाबाड़ी निवासी 82 वर्षीय श्री मनमोहन जैन ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाई साथ ही सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की। आरपी नगर की रहने वाली 18 वर्षीय प्रियांशी रघुवंशी ने पोड़ी बहार के मतदान क्रमांक 139 में पहली बार मतदान किया। प्रियांशी ने सभी नागरिकों से मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में महती भूमिका निभाने का आग्रह किया। पोड़ीबहार मतदान केंद्र में वोट डालने आए पीएल मिरेन्द्र और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिव कुमारी मिरेन्द्र ने मतदान कर आमजनो से अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया। कोरबा नगर निगम में 297 पोलिंग बूथ सहित पूरे जिले के सभी नगरीय निकायों में 425 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सुबह से आमनागरिक मतदान करने उत्साहपूर्वक पहुँच रहे है।
क्रमांक 1333/सुरजीत/फोटो क्र. 1 से 4
//समाचार//
पोलिंग बूथ में युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित सभी मतदाता स्वस्फूर्त किया मतदान
बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार के प्रति दिखे जागरूक
90 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता कामता प्रसाद युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत
80 वर्षीय हेमलता रावल, 72 वर्षीय विभा सक्सेना ने मतप्रयोग कर आमजनों से आगे बढ़कर मतदान करने किया अपील
बुजुर्ग दम्पतियों ने मतदान कर नगरवासियों से मतदान करने का किया आग्रह
18 वर्षीय दीक्षा साहू ने उत्साहपूर्वक किया मतदान, लोकतंत्र के निर्माण में योगदान देने किया प्रेरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *