अम्बिकापुर फरवरी 2025/sns/ जिला सरगुजा में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन ड्रग एडमिनिस्ट्रेट एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि 10 से 28 फरवरी 2025 तक किया जाना निर्धारित थी। राज्य में स्थानीय चुनाव हेतु आदर्श आचरण संहिता को देखते हुए सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक क्रियान्वयित किया जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम क्रियान्वयन होगा। जिसमें 27 फरवरी से 02 मार्च तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न संस्थानों में बूथ लगाकर लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाना है।
03 मार्च से 10 मार्च 2025 तक ड्रग एडमिनिस्ट्रेट द्वारा समुदाय स्तर पर गृह भेंट कर दवा सेवन कराया जाना है। 11 मार्च से 13 मार्च 2025 तक छूटे हुये लाभार्थियों को मॉप अप राउंड अंतर्गत दवा सेवन कराया जाना है। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एमडीए कार्नर में 27 फरवरी से 13 मार्च तक दवा सेवन कराया जाएगा