जिले के 8 नगरीय निकायों में 71.43 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत पलारी में सर्वाधिक 86.48 प्रतिशत
बलौदाबाजार फ़रवरी 2025/sns/जिले के 8 नगरीय निकायों के 181 मतदान केंद्र में मंगलवार 11 फ़रवरी 2025 को अध्यक्ष व पार्षद पद के निर्वाचन के लिए ईव्हीएम से हुए मतदान क़ा प्रतिशत 71.43 प्रतिशत रहा। नगर पंचायत पलारी में सर्वाधिक 86.48 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं नगर पालिका परिषद भाटापारा क़ा मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 68.42 प्रतिशत मतदान, नगर पालिका परिषद भाटापारा में 66.08 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद सिमगा में 81.73 प्रतिशत, नगर पंचायत पलारी में 86.48 प्रतिशत, नगर पंचायत रोहांसी में 74.50 प्रतिशत, नगर पंचायत लवन में 80.44 प्रतिशत, नगर पंचायत कसडोल में 68.99 प्रतिशत एवं नगर पंचायत टुंडरा में 78.42 प्रतिशत मतदान हुआ।