छत्तीसगढ़

सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों के भवन में किया गया परिवर्तन8 मतदान केंद्र हुए प्रभावित


सुकमा फरवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुमति के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में सुरक्षा की दृष्टि से 8 मतदान केंद्रों के भवन में परिवर्तन किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत कुन्देड के ग्राम कुन्देड में मतदान केंद्र क्रमांक 02 को हाईस्कूल भवन कक्ष क्रमांक 03 जगरगुण्डा के स्थान पर आँगनबाड़ी भवन कुंदेड में नवीन मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत केरलापेंदा के ग्राम केरलापेंदा में मतदान केंद्र क्रमांक 22 को माता रुकमणी आश्रम कक्ष क्रमांक 03 चिंतलनार के स्थान पर आंगनबाड़ी भवन केरलापेंदा, ग्राम पंचायत दुलेड़ के ग्राम दुलेड़ में मतदान केन्द्र क्रंमाक 32 को प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 01 मिनपा के स्थान पर आंगनबाड़ी भवन दुलेड, ग्राम पंचायत एलमागुण्ड के ग्राम एलमागुण्डा के मतदान केंद्र क्रमांक 36 को पोटाकेबीन कक्ष क्रमांक 01 चिंतागुफा के स्थान पर प्राथमिक शाला एल्मागुण्डा, ग्राम पंचायत पोटकपल्ली के ग्राम पोटकपल्ली में मतदान केंद्र क्रमांक 38 बालक आश्रम भवन कक्ष क्रमांक 01 क्रिस्टाराम के स्थान पर प्राथमिक शाला पोटकपल्ली कक्ष क्रमांक 01 व मदतान केद्र क्रमांक 39 को बालक आश्रम भवन कक्ष क्रमांक 02 क्रिस्टाराम के स्थान पर प्राथमिक शाला पोटकपल्ली कक्ष क्रमांक 02, ग्राम पंचायत मानकापाल के ग्राम मानकापाल में मतदान केंद्र कंमाक 17 को आँगनबाड़ी भवन कोर्रा के स्थान पर बालक आश्रम भवन मनकापाल कक्ष क्रमांक 01 और ग्राम पंचायत मानकापाल के ग्राम परिया में मतदान केंद्र क्रमांक 18 को पंचायत भवन कोर्रा के स्थान पर बालक आश्रम भवन मानकापाल कक्ष क्रमांक 2 में नवीन मतदान केंद्र भवन बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *