सुकमा फ़रवरी 2025/sns/ सुकमा नगर पालिका परिषद् और दोरनापाल नगर पंचायत में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 11 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ। नगर पालिका परिषद सुकमा मे शांतिपूर्ण चुनाव के बाद सभी मतदान दलों ने देर रात 10 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज सुकमा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) जमा किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत दोरनापाल में सांस्कृतिक भवन में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में मतदान दलों ने ईवीएम जमा किया गया।
सुकमा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के 30 वार्डों के लिए बनाए गए 31 मतदान केंद्रों की ईवीएम को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में रखा गया। इसके साथ ही जिले की सभी ईव्हीएम को सील किया गया और सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम मे रखा गया है मतदान के बाद, सभी मतदान दलों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान सामग्री को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में पहुंचाया। जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
मतदान के पश्चात, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर एवं नगर पालिका परिषद की रिटर्निंग अधिकारी सुश्री मधु तेता की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम को सील किया गया। साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उसे ईंटों की दीवार से घेर दिया गया। बता दें मतगणना 15 फरवरी 2025 को होगी और उसी दिन जनप्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम मशीन खोले जाएंगे। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होता है कि चुनाव परिणामों की घोषणा तक ईवीएम की सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे, जिससे लोकतंत्र की मजबूती और नागरिकों का विश्वास सुनिश्चित होता है।
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले मे मतदान का कुल प्रतिशत 67.21ः रहा, जो कि मतदाताओं के भारी उत्साह को दर्शाता है। निकायवार मतदान प्रतिशत अंतर्गत नगर पालिका परिषद सुकमा मे 64.11ः और नगर पंचायत दोरनापाल मे 77.71ः मतदान हुआ।