फरवरी 2025/sns/ बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (ग्रामीण) के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु 30 दिसम्बर 2024 को आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
निर्धारित समय सीमा पर प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, दाउ कल्याण सिंह भवन, रायपुर के आदेश 02 अप्रैल 2008 में निहित निर्देशानुसार कार्यवाही के उपरांत परियोजना हेतु गठित मूल्यांकन समिति के द्वारा परीक्षणोपरांत निर्देश के पालन में आवेदिकाओं द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर अनंतिम योग्यता क्रम सूची परिशिष्ट-4 के प्रारूप में मूल्यांकन समिति के निर्देशानुसार एतद द्वारा प्रकाशित की जा रही है।
सूची के संबंध में उसमें किसी प्रविष्टि/अंक के संबंध में कोई दावा/आपत्ति किसी को है तो उसे प्रकाशन 13 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक (कार्य दिवस) के भीतर मय प्रमाण के बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (ग्रामीण) मे कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किया जा सकता है। दावा आपत्ति के साथ कोई अन्य दस्तावेज जो मूल आवेदन पत्र में संलग्न नही है अथवा त्रुटिपूर्ण है उसके एवज में स्वीकार्य नही होगा। केवल तथ्यात्मक दावा आपत्ति पर विचार किया जाएगा।