छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने लाइव्हलीहुड कॉलेज का किया निरीक्षण

प्रशिक्षण के बाद युवाओं क़ो रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश

बलौदाबाजार फ़रवरी 2025/sns/कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार क़ो ग्राम सकरी स्थित लाइव्हलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे युवाओ से पूछ- ताछ की और प्रतिदिन उपस्थित होकर बेहतर प्रशिक्षण लेने कहा। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद युवाओ के लिए रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने आवश्यक़ तैयारी के निर्देश प्रभारी अधिकारी कौशल विकास एवं एवं कैरियर काउन्सलर क़ो दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कई औद्योगिक सयंत्र हैं जिनमे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं क़ो रोजगार उपलब्ध कराने समन्वय करें। जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में नल जल संचालन के लिए पंप ऑपरेटर के लिए भी युवाओ क़ो नियोजित किया जा सक़ता है। उन्होंने स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रिवाल्विंग फण्ड से शून्य प्रतिशत व्याज पर ऋण दिलाने की भी बात कही। कॉलेज परिसर मे निर्मित पुरुष एवं महिला हॉस्टल में प्रशिक्षण ले रहे युवाओ के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था करने तथा हॉस्टल वार्डन की भर्ती शुरू करने के भी निर्देश दिये।
बताया गया कि वर्तमान में लाइव्हलीहुड कॉलेज में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, नर्सिंग असिस्टेंट, मोटर मैकेनिक, प्लंबर, कुरियर डिलीवरी कोर्स के एक -एक बैच क़ो प्रशिक्षण दिया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *