मुंगेली, लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में होगा मतगणना का कार्य
मुंगेली फरवरी 2025/sns/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों के मतों की गणना 15 फरवरी 2025 को प्रातः 09 बजे से किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जिला ग्रंथालय में नगर पालिका मुंगेली, बी.आर.साव स्कूल कक्ष क्रमांक 12 में नगर पंचायत जरहागांव एवं कक्ष क्रमांक 31 में नगर पंचायत बरेला का मतगणना कार्य किया जाएगा। इसी तरह नगर पालिका लोरमी अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी, नगर पंचायत पथरिया अंतर्गत सांस्कृतिक भवन पथरिया और नगर पंचायत सरगांव अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगांव में मतगणना कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थलों में सभी तैयारियां सुरक्षा, चिकित्सा, बैठक व्यवस्था, विद्युत सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बेहतर तरीके से मतगणना सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने बताया कि मतगणना स्थलों में चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। केवल पासधारकों को ही मतगणना परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गाड़ी पार्किंग एरिया में खड़ी करनी होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा।