शासकीय आईटीआई कॉलेज सुकमा और नगर पंचायत दोरनापाल में की जाएगी मतगणना
सुकमा में 2 राउंड और दोरनापाल में 1 राउण्ड में होगी मतगणना पूरीसुकमा फरवरी 2025/sns/नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका परिषद सुकमा अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15 पदों एवं नगर पंचायत दोरनापाल अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से निर्धारित मतगणना केन्द्रों में मतगणना प्रारंभ की जाएगी। नगर पालिका परिषद सुकमा अंतर्गत शासकीय आईटीआई कालेज सुकमा में मतगणना कार्य किया जाएगा, जिसके लिए 8 टेबल की व्यवस्था की गई है जिसमे 2 राउण्ड में मतगणना कार्य पूर्ण होगी। इसी तरह नगर पंचायत दोरनापाल में 15 टेबल में मतगणना कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में मतगणना के लिए आवश्यक सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।