त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु मतदान दलों का दिया गया तृतीय प्रशिक्षणसुकमा फरवरी 2025/sns/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी विकासखंडों में मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दी गई। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसमें मतदान कर्मियों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए और आचार संहिता के पालन की विस्तृत जानकारी दी गई।
सीईओ जिला पंचायत ने लिया मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का जायजा
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने विकासखंड छिंदगढ़ में चल रहे मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में शांति और निष्पक्षता बनाए रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी मतदान कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से प्रशिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मतदान दलों की सक्रिय रूप से भागीदारी ले, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान कर्मी को अपनी भूमिका और कर्तव्यों को भली-भांति समझना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सभी को सजग और सतर्क रहना होगा। श्रीमती जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण सत्रों में पूरी गंभीरता से भाग लें और संदेह होने पर तुरंत समाधान प्राप्त करें।
जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद रखने की तैयारियां की जा रही हैं। मतदान दलों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को विभिन्न चरणों जैसे मतदान प्रक्रिया, मतगणना, और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान आरओ श्री अनिल कुमार ध्रुव एवं अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।