छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी का दिया गया प्रशिक्षण

17 को सुकमा, 20 को छिंदगढ़ और 23 को कोंटा जनपद में होगा मतदान

मतदान  का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे निर्धारितसुकमा फरवरी 2025/sns/ कलेक्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत सुकमा में 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न किया जाएगा। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सभी अधिकारी कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सुकमा मे मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा पंचायत निर्वाचन में उपयोग किए जाने वाले मतपत्र, मतपेटी, लिफाफा सहित अन्य जरूरत के सामग्री के वितरण एवं चुनाव उपरांत वापसी के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इसमे बरते जानी वाली सावधानियों के बारे मे बताया गया। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्य को संपादित करने के भी निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में सहकर्मियों को मतदान प्रक्रिया में एक दूसरे का सहयोग करने और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से संपन्न होगा। प्रशिक्षण में मतपेटी (ड2पीटी) तैयार करना, मतपेटी को सील करना और समस्त निर्वाचन प्रक्रिया से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया गया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष बनाना है, जिससे निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता न हो और हर मतदाता का वोट सुरक्षित रूप से गिना जा सके। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों एवं पंचों के लिए आगामी मतदान तीन चरणों में संपन्न होगा पहला चरण जनपद पंचायत सुकमा में 17 फरवरी, दूसरा चरण जनपद पंचायत छिंदगढ़ में 20 फरवरी एवं तीसरा चरण जनपद पंचायत कोंटा में 23 फरवरी को निर्धारित की गई है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *