बीजापुर फरवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ नक्सलवाद पुनर्वास नीति के तहत नक्सली पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को पर्याप्त सुरक्षा एवं पुर्नवास के तहत नक्सली हिंसा में आम नागरिको के मृत्यु के प्रकरण में प्रत्येक को पांच-पांच लाख रूपए कुल 6 पीड़ितों के परिजनों को 30 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत 4 लाख 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत
बीजापुर 14 फरवरी 2025- छत्तीसगढ़ नक्सलवाद पुनर्वास नीति के तहत नक्सली पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को पर्याप्त सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए प्रत्येक को 25-25 हजार रूपए कुल 18 आत्मसमर्पितों को 4 लाख 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृती दी गई है।
बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदान दलों को 16 फरवरी सुबह 7ः00 बजे मतदान सामग्री का किया जाएगा वितरणबीजापुर 14 फरवरी 2025- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण का मतदान जनपद पंचायत बीजापुर में 17 फरवरी को सम्पन्न होगा जिसके लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण 16 फरवरी दिन रविवार को सुबह 7ः00 बजे किया जाएगा। पूर्व में जारी आदेश के तहत मतदान कर्मियों को प्रातः 10ः00 बजे बुलाया गया था जिसे समय में आंशिक संशोधन करते हुए प्रातः 7ः00 बजे सामग्री का वितरण होगा। वहीं 9ः00 बजे मतदान कर्मियों को उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा।