रायगढ़, फरवरी 2025/sns/ नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत 15 फरवरी को होने वाले मतगणना को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में पूर्वाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि राही, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह छत्रिय, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री समीर बड़ा, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव उपस्थित थे।
पूर्वाभ्यास में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत सभी 48 वार्डों की मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्वाभ्यास में 65 दलों के 195 गणना पर्यवेक्षक एवं सहायकों को मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी देते हुए प्रपत्र-18 क एवं 21 क को भरने संबंधी सॉवधानियों के संबंध में बताया गया। इस दौरान मशीनों का प्रदर्शन कर मतगणना दलों को प्रपत्र के माध्यम से अभ्यास करवाया गया, ताकि मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने दलों को मतपत्र लेखा को चेक करना, कंट्रोल यूनिट नंबर, मतदान केंद्र क्रमांक, सभी सीलों के नंबर तथा एड्रेस टैग से मिलान करने जैसी विभिन्न बारीकियों की जानकारी देते हुए शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना दल गढ़उमरिया स्थित केआईटी कालेज परिसर में मतगणना कार्य हेतु निर्धारित समयावधि में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जांच उपरांत सभी को उनके निर्धारित ड्यूटी टेबल की जानकारी दी जाएगी। मतगणना दलों को मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल, श्री भुनेश्वर पटेल, श्री विकास रंजन सिन्हा, श्री अनिल गुप्ता, डॉ.नरेन्द्र पर्वत द्वारा पूर्वाभ्यास कराया गया।