![]() |
नगर पालिका कवर्धा से श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पंडरिया से मंजुला देवी कुर्रे, नगर पंचायत पाण्डातराई से श्रीमती सरिता रामकुमार सोनी, बोड़ला से श्री विजय पाटिल, सहसपुर लोहारा से श्री संतोष मिश्रा, पिपरिया से श्री घुरवाराम साहू, इंदौरी से श्रीमती मित्रीन बाई महंगीलाल मांडले निर्वाचित हुए
कवर्धा फरवरी 2025/sns/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद जिले के सभी 07 नगरीय निकायों के मतगणना परिणाम रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आज 15 फरवरी को घोषित किया गया। जिसमें कवर्धा नगर पालिका के प्रत्याशी श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी (भारतीय जनता पार्टी), नगर पालिका पंडरिया के प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे (भारतीय जनता पार्टी), नगर पंचायत पाण्डातराई की प्रत्याशी श्रीमती सरिता रामकुमार सोनी (भारतीय जनता पार्टी), नगर पंचायत बोड़ला के प्रत्याशी श्री विजय पाटिल (भारतीय जनता पार्टी), नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के प्रत्याशी श्री संतोष मिश्रा (भारतीय जनता पार्टी), नगर पंचायत पिपरिया के प्रत्याशी श्री घुरवाराम साहू (भारतीय जनता पार्टी), नगर पंचायत इंदौरी की प्रत्याशी श्रीमती मित्रीन बाई महंगीलाल मांडले (भारतीय जनता पार्टी) निर्वाचित हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों में मतगणना कार्य किया गया। मतगणना के पश्चात सभी नगरीय निकाय के मतगणना परिसर में निर्वाचित प्रत्यिशियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनितिक दलों के प्रतिनिधि एवं रिटर्निग अधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम खोला गया। सबसे पहले डाक मतपत्र की गणाना की गई। इस असवर पर रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मोनिका कौड़ो, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री आकांक्षा नायक उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त ने बताया कि नगर पालिका कवर्धा के भाजपा प्रत्याशी श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी को कुल 14 हजार 160 मत मिले। नगर पालिका पंडरिया के प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे को 7344 मत, नगर पंचायत पाण्डातराई की प्रत्याशी श्रीमती सरिता रामकुमार सोनी को 2634 मत, नगर पंचायत बोड़ला के प्रत्याशी श्री विजय पाटिल को 2057 मत, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के प्रत्याशी श्री संतोष मिश्रा को 2000 मत, नगर पंचायत पिपरिया के प्रत्याशी श्री घुरवाराम साहू को 2187 मत, नगर पंचायत इंदौरी की प्रत्याशी श्रीमती मित्रीन बाई महंगीलाल मांडले को 2119 मत प्राप्त हुए