छत्तीसगढ़

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की लगाई गई ड्यूटीअम्बिकापुर

फरवरी 2025/sns/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र अम्बिकापुर,उदयपुर,लखनपुर में मतदान का कार्य सम्पन्न कराया जाना है शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी श्री फागेश सिन्हा, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सरगुजा श्री डी.एस. उईके, एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मैंनपाट श्री संजय कुमार, गांधीनगर थाना क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री उमेश्वर सिंह बाज, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री जयेश कंवर वहीं मणिपुर थाना क्षेत्र हेतु प्र. तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी लुंण्ड्रा श्री लकेश्वर प्रसाद, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बतौली श्री कृष्ण कुमार कंवर, थाना क्षेत्र दरिमा हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दरिमा श्री अमन चतुर्वेदी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दरिमा श्री अजय कुमार गुप्ता इसी प्रकार थाना क्षेत्र उदयपुर हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी उदयपुर श्री कमलेश कुमार मिरी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी उदयपुर श्री आकाश गौतम, थाना क्षेत्र लखनपुर हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी लखनपुर श्रीमती अंकिता पटेल, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी लखनपुर सुश्री दीप्ति जायसवाल एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी उप तहसील कुन्नी, तहसील लखनपुर श्री उमेश तिवारी को  शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *