छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन

सुकमा जनपद में 17 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान

सुकमा जनपद के 82 मतदान केंद्रों पर 35,724 मतदाता करेंगे मतदान

सभी तैयारी पूर्ण, मतदान दल रवाना

12 पिंक बूथ भी बनाए गएसुकमा फरवरी 2025/sns/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के सुकमा विकासखण्ड में प्रथम चरण का मतदान सोमवार फरवरी को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के दिशा-निर्देश में सुकमा जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघन रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय से सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव स्वयं निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। रविवार को अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर और रिटर्निंग अधिकारी श्री अनिल कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में मतदान दलों को आवश्यक चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार 17 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनके लिए मतदान अधिकारियों को 16 फरवरी को सुबह मतदान सामग्री का वितरण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सुकमा से किया गया।
जनपद पंचायत सुकमा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 10, सरपंचों की संख्या 33 एवं पंचों की संख्या 426 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 571, सरपंच के 108, जनपद सदस्य के 30 अभ्यर्थी मैदान में है। जनपद पंचायत सुकमा में कुल 35724 मतदाता शामिल है जिसमें 15958 पुरुष मतदाता और 19766 महिला मतदाता शामिल हैं। महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *