दोपहर 03 बजे तक दोनो विकासखंड में 74.34 प्रतिशत मतदान, कवर्धा 73.41 और सहसपुर लोहारा 75.39 प्रतिशत मतदान
जिले के पहले चरण के निर्वाचन में 1 लाख 94 हजार 216 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, पुरूष 91 हजार 699 और महिला मतदाता 1 लाख 02 हजार 516 और 01 तृतीय लिंग शामिल
कवर्धा फरवरी 2025/sns/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कबीरधाम जिले के दो विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 17 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुआ। कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के चुनाव के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला एवं युवा मतदाताओं में उत्साह देखा गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल के मार्गदर्शन में जिले के दोनो विकासखंड में दोपहर 03 बजे तक 74.34 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के निर्वाचन में विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 73.41 प्रतिशत, पुरुष 68.15 प्रतिशत, महिला 78.76 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 75.39 प्रतिशत पुरुष 72.43 प्रतिशत, महिला 78.53 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले पहले चरण के निर्वाचन में कुल 1 लाख 94 हजार 216 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 91 हजार 699 और महिला मतदाता 1 लाख 02 हजार 516 और 01 तृतीय लिंग शामिल है। कवर्धा विकासखंड में कुल 01 लाख 02 हजार 346 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 47 हजार 871 और महिला मतदाता 54 हजार 475 शामिल है। सहसपुर लोहारा में कुल 91 हजार 870 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 43 हजार 828, महिला मतदाता 48 हजार 41 और तृतीय लिंग के 01 मतदाता शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि सुबह 09 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 16.15 प्रतिशत, पुरुष 16.40 प्रतिशत, महिला 15.09 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 15.12 प्रतिशत पुरुष 15.41 प्रतिशत, महिला 14.82 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 32.34 प्रतिशत, पुरुष 33.20 प्रतिशत, महिला-31.46 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 34.58 प्रतिशत पुरुष 33. 42 प्रतिशत, महिला 35.73 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 33.39 प्रतिशत रहा। दोपहर 01 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 53.84 प्रतिशत, पुरुष 54.22 प्रतिशत, महिला 53.46 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 55.74 प्रतिशत पुरुष 52.24 प्रतिशत, महिला 59.22 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 54.73 प्रतिशत रहा। दोपहर 03 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 73.41 प्रतिशत, पुरुष 68.15 प्रतिशत, महिला 78.76 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 75.39 प्रतिशत पुरुष 72.43 प्रतिशत, महिला 78.53 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 74.34 प्रतिशत रहा। रिपोर्ट आने तक कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा विकासखण्ड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है। लाइन लगी गई है, पर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। निर्धारित 3 बजे तक अंदर आने वाले सभी मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है। इसके बाद अंतिम रिपोर्ट मतदान की देर रात तक आने की संभवना है।
समाचार क्रमांक-172/गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/ 01-05
पंचायत निर्वाचन 2025 : कलेक्टर ने किया मतदान केंद्र एवं टेबुलेशन प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण
सारणीकरण की प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से समझेः- कलेक्टर श्री वर्मा
कवर्धा, 17 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम उड़ियाकला स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा विकासखंड मुख्यालय में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए आयोजित टेबुलेशन प्रशिक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए डाले गए मतों की गणना के बाद पीठासीन अधिकारियों से प्राप्त गणना पत्रकों का सारणीकरण कार्य अत्यंत गंभीरता से किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टेबुलेशन कार्य में संपूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। टेबुलेशन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता एवं सावधानी बरतनी होगी।आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों को गंभीरता से समझे।
19 फरवरी को होगा टेबुलेशन कार्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में हुए मतदान के तहत कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्राप्त मतों का टेबुलेशन कार्य 19 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा। इसके लिए कवर्धा विकासखंड का टेबुलेशन नई मंडी परिसर में तथा सहसपुर लोहारा विकासखंड का टेबुलेशन कार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। सारणीकरण पूर्ण होने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच को रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 के जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए भी विकासखंड स्तर पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा।
निर्वाचन प्रक्रिया के लिए की गई विशेष तैयारियां
टेबुलेशन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रत्येक जनपद सदस्य क्षेत्र के आधार पर कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा विकासखंडों में 25-25 टेबल लगाए जाएंगे। जनपद सदस्यों का सारणीकरण पूर्ण होने के बाद उन्ही टेबलों पर जनपद क्षेत्र में।शामिल ग्राम पँचायत के सरपंच सारणी करण किया जाएगा। इसी प्रकार पंच के लिए , 10-10 ग्राम पंचायतों के लिए 1-1 टेबल निर्धारित किए गए हैं। पंच पद के लिए पृथक से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) नियुक्त किए गए हैं। टेबुलेशन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ), एक गणना प्रेक्षक और दो गणना सहायक नियुक्त किए जाएंगे।
20 फरवरी को जिला पंचायत टेबुलेशन कार्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री वर्मा ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 क्षेत्र के लिए प्राप्त मतों की गणना का सारणीकरण कार्य विकासखंड स्तर के बाद 20 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय टेबुलेशन कार्य किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा सके। जिला प्रशासन पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है। इस संबंध में सभी स्तरों पर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दी गई हैं, ताकि मतगणना और टेबुलेशन कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।
समाचार क्रमांक-173/ गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/06-08
मतदान के प्रति जागरूकता, मतदान केंद्रों में भारी उत्साह
कवर्धा, 17 फरवरी 2025। जनपद पंचायत लोहारा के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लग गईं, जहां नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए तत्पर नजर आए।
ग्राम महराटोला, विकासखंड सहसपुर लोहारा में महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। वे शांतिपूर्ण माहौल में कतारबद्ध होकर मतदान कर रही हैं, जिससे लोकतंत्र के प्रति उनकी जागरूकता और प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकती है। वहीं, मतदान केंद्र छीरबांधा सहित अन्य केंद्रों में भी मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है, और नागरिकों में लोकतंत्र के महापर्व का उल्लास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
समाचार क्रमांक-174/ गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/09-11
रिटर्निंग अफसर विवेक गोहिया ने किया मतदान, लोकतंत्र के महापर्व में निभाई भागीदारी
कवर्धा, 17 फरवरी 2025। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के रिटर्निंग अफसर विवेक गोहिया ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया। अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्होंने मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित किया। साथ ही, सभी नागरिकों से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।
उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से सहयोग की अपेक्षा की और इसे लोकतंत्र को मजबूत करने का सुनहरा अवसर बताया। उनके इस कदम से मतदान प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी और भूमिका को और अधिक बल मिला है।
समाचार क्रमांक-175/ गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/13
97 वर्षीय अगसिया बाई ने किया मतदान, लोकतंत्र के प्रति दिखाया समर्पण
कवर्धा, 17 फरवरी 2025। ग्राम पंचायत धरमगढ़, विकासखंड लोहारा की 97 वर्षीय वृद्ध महिला अगसिया बाई, पति कन्हैया सिन्हा ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था और जागरूकता का परिचय दिया। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके जोश और उत्साह ने सभी मतदाताओं को प्रेरित किया। मतदान केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे यह संदेश गया कि हर नागरिक का वोट बहुमूल्य है।
समाचार क्रमांक-176/ गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/13
“लोकतंत्र का संगमः एक बूथ, चार धर्म, एक संकल्प
कवर्धा, 17 फरवरी 2025। कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केसली के मतदान केंद्र क्रमांक 11 पर लोकतंत्र की एक अनूठी और प्रेरणादायक तस्वीर देखने को मिली, जहां चार अलग-अलग धर्मों के अधिकारी संजय कुमार यादव (हिंदू), अब्दुल सईद खान (मुस्लिम), चरणजीत सिंह पाहुजा (सिख) और एल्विना विल्सन (ईसाई) एक साथ मतदान प्रक्रिया का संचालन कर रहे हैं। यह दृश्य भारत की गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी सौहार्द और भाईचारे का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। लोकतंत्र की इस महायात्रा में जब अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आए लोग एकजुट होकर निष्पक्ष और सुचारू मतदान कराने के लिए तत्पर हैं, तो यह संदेश जाता है कि भारत की असली ताकत इसकी विविधता में एकता है।
विशेष रूप से, इस दल में शामिल अब्दुल सईद खान, जो पूर्व सैनिक भी हैं। भूतपूर्व सैनिक से शासकीय शिक्षक बने अब्दुल सईद खान अपने राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को आगे बढ़ाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान दे रहे हैं। यह उदाहरण न केवल चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जब बात लोकतंत्र और देश की सेवा की हो, तो सभी मतभेद पीछे छूट जाते हैं और केवल एक पहचान रह जाती है…..हम भारतवासी हैं।
समाचार क्रमांक-177/ गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/14
सामाग्री वितरण में अनुपस्थित रहने वाले 17 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
कवर्धा, 17 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 16 फरवरी को मतदान सामाग्री वितरण में अनुपस्थित रहने वाले 17 अधिकारी-कर्मचारियों को जनपद पंचायत कवर्धा के रिटर्निंग अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है। सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 1, 2 एवं 3 के साथ-साथ छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 9 में प्रदत शक्तियों के तहत अनुशासत्मक कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश में बताया गया है कि 17 फरवरी को निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को 16 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे आदर्श कृषि उपज मंडी समिति, बिलासपुर रोड, कवर्धा में मतदान सामाग्री लेने उपस्थित होना था, लेकिन निर्धारित तिथि पर वे अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। इस अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ, जो छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है। जिसके तहत शिक्षक श्री गोपीचंद वर्मा, भूधर चंद्रवंशी, राजकुमार साहू, बंशीलाल बैगा, भगतराम धुर्वे, बीरशंकर सिंह, निर्मल कुमार धु्रव, सगनुराम धुर्वे, अमरलाल धुर्वे, प्रेमलता बिसेन, सुमेरी सिंह तिलगाम, धनुकलाल वर्मा, रघुनाथ चंद्रवंशी, राजु कुमार पाटिल, आजुराम बैगा, गेंदलाल बघेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धर्मराज चंद्रवंशी को को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस प्राप्ति के तुरंत बाद स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।