छत्तीसगढ़

नगरीय निकायों में साफ -सफाई एवं निर्माण कार्यो में लाएं तेजी -कलेक्टर

समय पर कार्यालय में उपस्थिति रहने के निर्देश

बलौदाबाजा फ़रवरी 2025/sns/ कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकायों में आचार संहिता समाप्त हो जाने से नगरीय क्षेत्रों में साफ- सफाई कार्य तथा अपूर्ण निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रतिदिन प्रातः नगर का भ्रमण कर सफाई क़ा जायजा लें और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। नगर की सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं वर्षा ऋतु में आमजन को कोई दिक्कत न हो,इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने ठोस अपशिष्ट पदार्थो क़ा उचित प्रबंधन तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट का सुचारु संचालन के निर्देश दिये।इसीतरह अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा नगरीय क्षेत्रों से सबंधित लंबित प्रकारणों के निरकारण में भी तेजी लाने कहा।
कलेक्टर ने राज्य शासन की मंशानुरुप सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्यायों को सुनने तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को भी समय पालन सुनिश्चित कराने कहा। उन्होंने आगामी 24 फ़रवरी 2025 से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने तथा विधानसभा प्रश्नों का उत्तर तथ्यात्मक एवं सतर्कता से देने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने इस दौरान 4 से 6 मार्च 2025 तक गिरौदपुरी मेला आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में विभागों को सौपे गये कार्यों की समीक्षा की और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समय -सीमा में तैयारी पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते एवं मिथलेश डोंडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *