जिला प्रशासन की अपील – फर्जी कॉल से बचें
’सुकमा फरवरी 2025/sns/ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुकमा के अधीनस्थ संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा, कोटा एवं छिन्दगढ़ में शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय पदों हेतु संविदा भर्ती के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया। चयन समिति द्वारा चयन पश्चात आवेदको की पात्रता एवं अपात्रता सूची जिले की वेबसाईट Sukma.gov.in में अपलोड को गयी है जिसमे आवेदकों के फोन नंबर एवं एड्रेस अंकित हैं।
जिला कार्यालय सुकमा के संज्ञान में 13 फरवरी 2025 से निरंतर इस बात की सूचना प्राप्त हो रही है कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अवैधानिक रूप से मोवाईल नंबर 90074-52951 का उपयोग कर, प्रदीप साहू अपना नाम बताकर कलेक्टर कार्यालय सुकमा से बोल रहा हूँ करके, पात्र अभ्यर्थियों से उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क कर नियुक्ति संबंधी झूठा प्रलोभन दिया जा रहा है एवं जो आवेदक नियुक्त हो चुके हैं, उन्हें परमानेंट कराने की बात कहकर पैसों की मांग की जा रही है। उक्त कृत्य से जिला प्रशासन सुकमा की छवि को धूमिल करने का कुत्सिक प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुकमा को 13 फरवरी 2025 को ही उक्ताशय से अवगत कराते हुये पत्र के माध्यम से संज्ञान लेकर दोषी व्यक्ति पर उचित विधिक कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
एकलव्य विद्यालय की संविदा भर्ती हेतु आवेदन किये गये सभी आवेदकों से अनुरोध है कि किसी प्रकार के फोन कॉल से प्रलोभन एवं भ्रमजाल में न पड़े। इस कार्यालय द्वारा नियुक्त आवेदकों को कोई फोन कॉल नहीं किया जाता है एवं संविदा नियुक्त आवेदकों के परमानेंट होने संबंधी बातें भ्रामक एवं निराधार है। नियुक्त आवेदकों को उनके ईमेल-एड्रेस के माध्यम से प्राचार्य, एकलव्य विद्यालय सुकमा द्वारा नियुक्ति पत्र भेजा जाता है। इसलिए फ्रॉड कॉल एवं धोखेबाजी से बचे एवं फोन आने पर साईबर क्राइम अथवा नजदीकी थाना अथवा पुलिस चौकी में शिकायत कर फ्रॉड एवं धोखेबाजों को उनके कृत्यों के लिए सजा दिलाने में जिला प्रशासन सुकमा का सहयोग करें