छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025

जिले के सुकमा विकासखण्ड में हुआ 70.26 प्रतिशत मतदान

पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदानसुकमा फरवरी 2025/sns/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत सुकमा जिले में प्रथम चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पहले चरण के अंतर्गत जिले के सुकमा विकासखण्ड के सभी मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत सुकमा जनपद में सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। जिसमें विकासखण्ड के 33 ग्राम पंचायतों में 35 हजार 724 मतदाताओं में से 25 हजार 100 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया में भाग लेने वाले महिला मतदाताओं की संख्या 13 हजार 352 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 हज़ार 348 थी। इनमें महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया। सुकमा विकासखण्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 70.26 रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *