रायगढ़ फरवरी 2025/sns/छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक श्री हरिओम शर्मा ने रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सड़क निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार ग्रामीण इलाकों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कों को बनाना ही प्रमुख उद्देश्य है और इस पर सभी को काम करना होगा।
मुख्य अभियंता श्री शर्मा ने जिले के विभागीय अभियंताओं एवं ठेकेदारों को बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत नवीन स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिए। वही सड़क बनाने वाले सभी ठेकेदारों को गुणवत्ता से खिलवाड़ करने पर नियमानुसार कार्रवाई एवं आगामी निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लेने देने की चेतावनी दी।
मुख्य अभियंता श्री शर्मा ने भ्रमण के दौरान रायगढ़ जिले के पुसौर एवं सारंगढ़ जिले के सड़कों का निरीक्षण करते हुए सड़कों के संधारण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चल रहे सड़क निर्माण में रायगढ़ से पुसौर लंबाई 11.40 कि.मी., टी.03 गोड़म से बंधापाली लंबाई 12.03 कि.मी., बंजारी से धौराभांठा लंबाई 3.19 कि.मी.का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण/नवीनीकरण पश्चात् सड़कों के संधारण अनुबंधानुसार सुनिश्चित किया जाए। सड़कों का रख-रखाव एवं मेन्टेंनेस नहीं करने की स्थिति में उक्त अवधि का भुगतान शून्य करते हुए संधारण अवधि अतिरिक्त 6 माह बढ़ाने के निर्देश भी दिए।