छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025

20 फरवरी को द्वितीय चरण का होगा मतदान

सीतापुर एवं मैनपाट पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरि झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

मतदान प्रक्रिया प्रातः 07 से अपराह्न 3 बजे तकअम्बिकापुर फरवरी 2025/sns/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के विकासखंड सीतापुर एवं मैनपाट में द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को प्रातः 07 बजे से 03 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां  पूरी कर ली गई है। मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्री प्रदान करने के साथ मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु 267 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं 1335 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु नियुक्त किया गया है। आज जनपद मुख्यालय सीतापुर एवं मैनपाट में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों ने मतदान सामग्री मिलान कर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।

अपर कलेक्टर ने मतदान दलों के बस को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक जनपद मुख्यालय मैनपाट पहुंचे जहां उन्होंने पंचायत चुनाव में लगे मतदान दलों से मतदान प्रक्रिया और मतदान सामग्री संबंधी जानकारी ली। उन्होंने मतदान सामग्री का मिलान कर चुके मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए बस को हरि झंडी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत मैनपाट क्षेत्र में दूसरे चरण में जिला पंचायत के लिए दो पद हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 13 से 8 अभियर्थी, क्षेत्र क्रमांक 14 से 4 अभियर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद सदस्य के 17 पदों के लिए 91 अभ्यर्थी, सरपंच के 44 पद के लिए 215 अभ्यर्थी , पंच के 643 पद हैं जिसमें 280 पंच निर्विरोध हैं। शेष 363 पंच पद के लिए 848 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। विकासखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 54396 है। जिसमें 27252 महिला, 27144 पुरुष मतदाता हैं। निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालन के लिए 19 बस, 4 छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है, शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
 इसी तरह जनपद पंचायत सीतापुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए दो पद हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 11 से 5 और 12 से 6 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद सदस्य के 15 पद के लिए 61अभ्यर्थी, सरपंच के 42 पद हैं जिसमें एक निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं। शेष 41 पद के लिए 181 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पंच 676 पद हैं, जिसमें 334 निर्विरोध हैं , 2 पद रिक्त हैं। शेष 340 पद के लिए 771 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कुल 67322 है। जिसमें 34505 महिला, 32816 पुरुष, एवं 01 अन्य मतदाता हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए 25 बस,04 मिनी बस और 4 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *