छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

कलेक्टर ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने मतदान दलों को किया प्रोत्साहित

जनपद पंचायत कसडोल निर्वाचन क्षेत्र में मतदान आज

सामग्री के साथ केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदान दल

जिला पंचायत सदस्य सहित 903 पंचायत प्रतिनिधि चुनने 179600 मतदाता करेंगे मतदान

बलौदाबाजा फ़रवरी 2025/sns/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में जिले के विकासखंड कसडोल अंतर्गत 293  मतदान केंद्रों में गुरुवार 20 फ़रवरी 2025 को मतदान होगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी  ने बुधवार को  मतदान सामग्री वितरण स्थल स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कसडोल पहुंचकर सामग्री वितरण क़ा जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण मतदान एवं मतगणना संपन्न कराने मतदान दलों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होने मतदान दलों के लिए विश्राम एवं भोजन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वितरण केंद्र से मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं सामग्रियों का मिलान करने के उपरांत मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए  वाहन से रवाना हुए।मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मत पत्र से होगी।मतदान के लिए लगभग 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत  293 मतदान केंद्रों में 179600 मतदाता जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच  चुनने मतदान करेंगे।मतदाताओं में 89767पुरुष, 89832महिला एवं 1 अन्य शामिल हैं। पंच पद के 763, सरपंच के 111, जनपद सदस्य के 25 एवं जिला पंचायत सदस्य के 4 पदों के लिए मतदान होगा। पंच पद के लिए 1741, सरपंच के लिए431, जनपद सदस्य के लिए 123 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 29 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है।

संवेदनशील मतदान केंद्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त – संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील 37 मतदान केंद्रों में  पर्यवेक्षण कार्य के लिए एक -एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं जो  आवंटित केंद्र में सुचारु रूप से मतगणना कार्य संपन्न कराएंगे। इसमें मतदान केंद्र साबर, छेछर,सर्वा, भदरा,झबड़ी, खैरा क, बलौदा, गिधोरी, खपरीडीह, खपराडीह, मोहतरा ह, हसुवा, कटगी, सेल, छाँछी,छरछेद,मड़वा, मटिया,बरेली, सुकली, गिररौद,दर्रा म, बैगनडबरी, पटपुरा, अर्जुनी ब, बल्दाकछार,राजादेवरी, बिलारी ज़, कुरमाझर,थरगांव, बार, मुरुमडीह, बड़गांव, बया, चांदन, छतवन, रिकोकला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *