छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

  • निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने मतदान दल रवाना
  • द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को
  • जनपद पंचायत छुरिया के 118 पंचायतों के 298 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान
    राजनांदगांव फरवरी 2025/sns/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में मतदान सुचारू संपन्न कराने के लिए शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया से मतदान सामग्री के साथ मतदान दल को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में 20 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जनपद पंचायत छुरिया के 118 पंचायतों के 298 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
    रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया का निरीक्षण किया एवं मतदान सामग्री वितरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों से बातचीत की और सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए छांव, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था रहेगी। मतदान दल बारी-बारी से मतदान सामग्री लेकर वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 3 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद, सरपंच के 118 पद एवं पंच के 1521 पदों के लिए निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत क्षेत्र छुरिया क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 118 है एवं मतदान केन्द्रों की संख्या 298 है। जिसमें मतदाताओं की संख्या 1 लाख 43 हजार 389 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 71 हजार 427, महिला मतदाताओं की संख्या 71 हजार 961 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 1 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *