दोनो विकासखंड के निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 268 ग्राम पंचायतों में होगा निर्वाचन
कवर्धा फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के लिए मतदान दलों को आज सामग्री वितरित कर रवाना किया गया। कबीरधाम जिले में दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी 2025 को विकासखंड बोड़ला और पंडरिया क्षेत्र में होगा। इसके अन्तर्गत विकासखंड बोड़ला और पंडरिया के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच का निर्वाचन होगा। इसमें दोनों विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 08 तक मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
पंडरिया और बोड़ला विकासखंड के मतदान केंद्र और मतदान दलों की तैनाती
पंडरिया विकासखंड में निर्वाचन के लिए 347 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 347 मतदान दलों को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल पंडरिया से रवाना किया गया। इसमें कुल 1388 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, इसके साथ रिजर्व दल भी तैनात किए गए हैं। बोड़ला विकासखंड में निर्वाचन के लिए 308 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 308 मतदान दलों को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल बोड़ला से रवाना किया गया। इसमें कुल 1232 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, तथा रिजर्व दल भी तैनात किए गए हैं।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से 8 में मतदान 20 फरवरी को
रिटर्निंग अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय चरण 20 फरवरी को पंडरिया एवं बोड़ला विकासखंड के 08 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन होगा। इसमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07 और क्षेत्र 08 शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनो विकासखंड के निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 268 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसमें कुल 3 लाख 31 हजार 65 मतदाता और मतदान केन्द्र 655 है। इन दोनो निर्वाचन क्षेत्रों में 27 अभ्यर्थी शामिल है। उन्होंने बतया कि क्षेत्र क्रमांक 01 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 31 है। इन ग्राम पंचायतों में 39 हजार 903 मतदाता और मतदान केन्द्र 77 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 5 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 02 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 35 है। इन ग्राम पंचायतों में 43 हजार 883 मतदाता और मतदान केन्द्र 81 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 03 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 31 है। इन ग्राम पंचायतों में 41 हजार 913 मतदाता और मतदान केन्द्र 77 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 04 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 33 है। इन ग्राम पंचायतों में 43 हजार 159 मतदाता और मतदान केन्द्र 80 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 2 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 31 है। इन ग्राम पंचायतों में 42 हजार 75 मतदाता और मतदान केन्द्र 81 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 37 है। इन ग्राम पंचायतों में 39 हजार 569 मतदाता और मतदान केन्द्र 85 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 07 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 33 है। इन ग्राम पंचायतों में 41 हजार 133 मतदाता और मतदान केन्द्र 85 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 08 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 37 है। इन ग्राम पंचायतों में 39 हजार 430 मतदाता और मतदान केन्द्र 89 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है।
पंडरिया जनपद पंचायत सदस्य के 139 प्रत्याशी मैदान पर, 185752 मतदाता करेंगे मतदान
तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत पण्डरिया श्री सुशील कुमार सोनपिपरे ने बताया कि पंडरिया जनपद पंचायत अंतर्गत पंच पद के 945 वार्डों के लिए 2080 प्रत्याशी मैदान पर है। सरपंच पद के 134 ग्राम पंचायतों के लिए 537 प्रत्याशी मैदान पर है। जनपद सदस्य के 25 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 139 प्रत्याशी मैदान पर है। इसमें कुल मतदान केंद्र 347, कुल मतदाता 185752 है।
बोड़ला जनपद पंचायत सदस्य के 441 प्रत्याशी मैदान पर, 145344 मतदाता करेंगे मतदान
बोड़ला जनपद पंचायत के तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री राजश्री पांडेय ने बताया कि जनपद क्षेत्र बोडला विकासखंड अन्तर्गत पंच पद के 551 वार्डो के लिए 1195 प्रत्याशी मैदान पर हैं। सरपंच पद के 119 ग्राम पंचायतों के लिये 441 प्रत्याशी मैदान पर हैं। जनपद सदस्य के 25 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 111 प्रत्याशी मैदान पर हैं। कुल मतदान केंद्र 308 और कुल मतदाता 145344 है।