छत्तीसगढ़

नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठ पीठासीन अधिकारी नियुक्त08 मार्च 2025 को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत


बीजापुर फरवरी 2025/sns/ 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठ पीठासीन अधिकारी का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत श्री जागेश्वर कौशल अनुविभागीय अधिकारी (रा0) बीजापुर, श्री विकास सर्वे, अनुविभागीय (रा0) भैरमगढ़, श्री यशवंत नाग अनुविभागीय अधिकारी (रा0) भोपालपटनम, श्री भूपेन्द्र गावरे अनुविभागीय अधिकारी (रा0) उसूर, श्री डीआर ध्रुव तहसीलदार बीजापुर, श्री लोकेश ठाकुर तहसीलदार गंगालूर, श्री लक्ष्मण कुमार राठिया तहसीलदार भोपालपटनम एवं उसूर, श्री सूर्यकांत घरत तहसीलदार भैरमगढ़ एवं कुटरू तथा खण्डपीठ में संलग्न कर्मचारी श्री कामता प्रसाद नाईक, चन्द्रशेखर नेताम, संतोष झाड़ी, प्रतीक टिंगे, सुरेश जलधर, श्री कृष्णकांत धुर्वा, श्री सूरजभान टेकाम, श्रीमती जागृति टिंगे, श्री राजेश यादव एवं श्री कृष्ण कुमार सल्लूर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *