छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में भोपालपटनम एवं उसूर जनपद पंचायत अर्न्तगत 20 फरवरी को होगा मतदान66777 मतदाता चुनेंगे अपना जनप्रतिनिधिमतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात मतदान केन्द्रों के लिए की गई रवानगी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीजापुर फरवरी 2025/sns/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान कल 20 फरवरी को भोपालपटनम एवं उसूर जनपद क्षेत्र में होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सामग्री वितरण के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने मतदान दलों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने सभी मतदान कर्मियों को आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान एवं मतगणना कार्य सम्पन्न कराने सहित दायित्वों के सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने भोपालपटनम एवं उसूर पहुंचकर दोनों क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दिए।
भोपालपटनम जनपद पंचायत क्षेत्र में 01 आदर्श मतदान केन्द्र सहित कुल 67 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। जनपद पंचायत भोपालपटनम में जिला पंचायत सदस्य के  02 पदों के विरूद्ध कुल 06 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 10 पदों के विरूद्ध 38 अभ्यर्थी सरपंच के 33 पदों के विरूद्ध 121 अभ्यर्थी। वहीं सरपंच के कुल 02 पद के निर्विरोध चुने गए है। वार्ड पंच के 420 पदों में 273 निर्विरोध चुने गए एवं 147 पदों के विरूद्ध 332 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत भोपालपटनम में कुल मतदाताओं की संख्या 32176 है।
उसूर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 72 मतदान दलों को रवाना किया गया। उसूर में 03 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जनपद पंचायत उसूर अर्न्तगत जिला पंचायत सदस्य के 02 पदोें के विरूद्ध 09 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह जनपद सदस्य के 10 पदों में से 01 पद निर्विरोध घोषित हुआ है। शेष 09 पदों के विरूद्ध 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सरपंच के कुल 39 पदों में से 07 पद निर्विरोध घोषित हुआ है। शेष 32 पदों के विरूद्ध 101 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं एवं 520 वार्ड पंच में से 444 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। एवं 74 पद हेतु 179 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत उसूर में कुल मतदाताओं की संख्या 34601 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *